Ad Code

Responsive Advertisement

दुनिया के 5 सबसे महंगे हीरे 5 most expensive diamonds in the world

 World's most precious diamond


हैलो दोस्तो 


कैसे हो आप?

दोस्तो हीरा एक ऐसा रत्न है, जिसे हर कोई पसंद करता है, लेकिन इसे हर कोई खरीद नही सकता ।

चलिये आज मै आपको बताने जा रहा हूँ दुनिया के 5  सबसे महंगे हीरों के वारे मैं जिन्हे खरीद पाना मुश्किल है।

Hello friends

 How are you?

 Friends, diamond is such a gem that everyone likes, but not everyone can buy it.

 Come, today I am going to tell you about the 5 most expensive diamonds in the world, which are difficult to buy.


1-  द हार्ट ऑफ इटैनिटी
 The Heart of Eternity 


जिस हीरे को काटकर द हार्ट ऑफ इटैनिटी बनाया गया था, वह दुनिया के सबसे बड़े ब्लू डायमंड के माइन से मिला था इस माइन का नाम है द साउथ अफ्रीकन प्रीमियम डायमंड माइन ।
नीले रंग का हीरा बहुत ही बिशेष है क्योंकि दुनिया मैं      हर साल सिर्फ एक ही हीरा मिलता है ,जब इस हीरे को ढूंढा गया था तब इसका वजन 777 कैरेट था इसे काट कर बहुत से हीरे बनाये गये जिसमें से हार्ट आॅफ इटैनिटी हीरा सबसे बड़ा है।उसके बाद इस हीरे को बहुत सारे प्रदर्शनी मै पेश किया गया है
इसके आकार और रंग को देखकर इसका दाम रखा गया था 16 मिलियन डॉलर लगभग 12.5 करोड़ रुपए ।

 The diamond that was cut and made into The Heart of Eternity was found in the world's largest blue diamond mine, the South African Premium Diamond Mine.
 The blue colored diamond is very special because only one diamond is found every year in the world, when this diamond was found, its weight was 777 carats and many diamonds were made by cutting it out of which the heart of it is the largest diamond.  After that this diamond has been presented in many exhibitions.
 Seeing its size and color, it was priced at 16 million dollars and about 12.5 crore rupees

The Heart of Eternity

                        The Heart of Eternity 



2- द मुसैयफ रैड डायमंड  
 The Musaif Red Diamond



हीरा बहुत से कलर मै होता है लेकिन लाल रंग का हीरा बहुत ही कम मिलता है केप्टाउन डायमंड म्यूजियम के अनुसार दुनिया में सिर्फ 32 रेड डायमंड हैं ,इनमे ज्यादातर हाफ कैरेट के हैं । सन् 1990 मै ब्राजील के एक किसान को यह हीरा मिला था ,इसको कटिंग करके मुसैयफ रैड डायमंड बनाया था इसका बजन 13.9 कैरेट है ।
इस हीरे ने बहुत ही नाम कमाया, बाद मैं इसे न्यूयार्क के विलियम गोलबाग डायमंड कॉर्पोरेशन ने इसे खरीद लिया और इस हीरे को ट्रिइंगुलर शेप दिया 
इस बजह से 8.97 हीरा उस असली हीरे से कम रह गया । बचे हुये हीरे का बजन  5.11 कैरेट ,
 इसकी कीमत है 20 मिलियन डॉलर 


 Diamond is in many colors, but the red colored diamond is rarely found, according to the Captown Diamond Museum, there are only 32 red diamonds in the world, most of them are half carats.  In 1990, a Brazilian farmer got this diamond, cut it and made Musayef Red Diamond, its weight is 13.9 carat.
 This diamond earned a lot of name, after I bought it by William Golbag Diamond Corporation of New York and gave this diamond a triangular shape.
 With this ring, the 8.97 diamond was less than the original diamond.  Remnant diamond weight 5.11 carat,
 It costs 20 million dolla
The Musaif Red Diamond

The Musaif Red Diamond




3- द परफेक्ट पिंक 
The Perfect Pink


सन् 2010 मै जब ये हीरा 23 मिलियन डॉलर का बिका , तब ये एशिया मै सबसे कीमती हीरा बन गया । इसका बजन है 14.23 कैरेट । ये हीरा अपने गुलाबी रंग के लिए प्रसिद्ध है इस हीरे को एक अंगूठी मै लगाया गया है जिसके दोनो साइड मै दो सफेद हीरे हैं । दुनिया मै सिर्फ 18 गुलाबी हीरे हैं


 When this diamond sold for $ 23 million in 2010, it became the most precious diamond in Asia.  Its weight is 14.23 carat.  This diamond is famous for its pink color. This diamond is placed in a ring which has two white diamonds on both sides.  There are only 18 pink diamonds in the world
The Perfect Pink

                       The Perfect Pink




4- द विटिल्सबैक डायमंड  
The Vitilsbach Diamond

17 वीं शताब्दी में फ्रांस के लुई द 14 के समय मैं इस हीरे का जिक्र मिलता है । उनके पास यह हीरा था ,इसका रंग नीला है । और इसका वजन 35.56 कैरेट है। इस हीरे को कई राजाओं ने खरीदा, 16 वीं शताब्दी से पहले ये फ्रांस से स्पैन  होकर 1921 मै जर्मनी के किम लुई द 3 के पास पहुँचा । इसके बाद इसको बेचा गया जर्मनी सरकार के खर्चे के लिए लेकिन किसी को नही पता ये किसको बेचा गया ।
सन् 1962 मै इसको बेल्जियम के  एक ज्वैलरी शौप मै देखा गया था , सन् 2008 ये हीरा 23.4 विलियन मै बिका था।


 The diamond is mentioned in the 17th century during Louis de 14 of France.  He had this diamond, its color is blue.  And it weighs 35.56 carats.  This diamond was bought by many kings, before the 16th century it was spun from France and reached Kim Louis de 3 in Germany in 1921.  After this, it was sold for the expenses of the German government but no one knows who it was sold to.
 In 1962, it was seen in a jewelery shop in Belgium, in 2008 this diamond was sold in 23.4 billion.

The Vitilsbach Diamond
The Vitilsbach Diamond


5- द कोहिनूर 
The Kohinoor


ये हीरा भारत की गोल कुन्डा की खान से निकाला गया था इस हीरे को कभी बेचा नही गया ,ये हीरा क्वीन इलीजावैल के मुकुट मै ये हीरा लगा हुआ है ,और इसे श्रापित हीरा भी कहते हैं । सन् 1850 मै अंग्रेज इसे भारत से लेकर गये थे

This diamond was extracted from the Gol Kunda mine of India. This diamond was never sold, this diamond is in the crown of Queen Elizabeth, and it is also called cursed diamond.  The British took it from India in 1850
The Kohinoor diamond
The Kohinoor 


Post a Comment

0 Comments